अल्मोड़ा में महिला कल्याण संस्था मनाएंगी 16 और 17 मार्च को होलिकोत्सव

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में महिला कल्याण संस्था महिलाओं का होलिकोत्सव 16 और 17 मार्च को मनाएंगी। आज यानि शनिवार 2 मार्च को एक बैठक में यह…

Women Welfare Organization in Almora will celebrate Holikotsav on 16th and 17th March

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में महिला कल्याण संस्था महिलाओं का होलिकोत्सव 16 और 17 मार्च को मनाएंगी। आज यानि शनिवार 2 मार्च को एक बैठक में यह फैसला लिया गया।


बैठक में तय किया गया कि हर साल की तरह इस बार भी महिला कल्याण संस्था होलीकोत्सव को धूमधाम से मनाएगी। तय किया गया कि इस बार यह होलिकोत्सव 16 मार्च और 17 मार्च को होगा।


बैठक को संबोधित करते हुए महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने कहा कि पहले दिन या नि 16 मार्च को की स्कूली बच्चों और मोहल्ले की टीमों के बीच प्रतियोगिता आयोजित होगी। इनमें से पहला,दूसरा और तीसरा स्थान लाने वाली टीमो को दूसरे दिन दूसरे शहरों से आने वाली टीमों के साथ प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।उन्होंने कहा कि हर टीम को 15 मिनट का समय प्रस्तुति देने के लिए दिया जाएंगा।


होलिकोत्सव के दूसरे दिन यानि 17 मार्च को महिला होल्यार पल्टन बाजार के पास सिद्धनौला बाबा मंदिर में जुटेंगी,वहां से मुख्य थाना बाजार,जौहरी बाजार,कचहरी बाजार,चौक बाजार,लाला बाजार होते हुए नंदा देवी मंदिर परिसर तक एक भव्य सांस्कृतिक जुलूस निकालें जाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में सचिव पुष्पा सती, मीता उपाध्याय,आशा कर्नाटक, शांति शाह, आशा पंत, सुनैना मेहरा,पारु उप्रेती, गीता, अंजू अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, ममता चौहान, अनीता रावत, मंजू जोशी, चंद्रा अग्रवाल, मंजू रावत, दीपा जोशी,हीरा कनवाल, गीता रावत, रेखा चौहान, राधिका जोशी, दीपा सतीश जोशी, विमला तिवारी, लता भट्ट, ममता खत्री, कंचन पांडे, इंदिरा घनगरिया, नीमा देवी, जीवंती देव आदि महिलाएं शामिल रही।