बुजुर्ग को मेट्रो में चढ़ने से रोका , धोती कुर्ता पहने था बुजुर्ग , वीडियो हुआ वायरल

एक बुजुर्ग को कर्नाटक के बेंगलुरु में कपड़ो की वजह से मेट्रो में चढ़ने से रोक दिया। मेट्रो स्टाफ का कहना था कि बुजुर्ग शख्स…

n586531648170903563442754b1845008c8c8ce706d6499bc83e1b0c00fd1a16eb3b31e35b59867b161092b

एक बुजुर्ग को कर्नाटक के बेंगलुरु में कपड़ो की वजह से मेट्रो में चढ़ने से रोक दिया। मेट्रो स्टाफ का कहना था कि बुजुर्ग शख्स के कपड़े मेट्रो में चढ़ने में लिए ठीक नहीं है। जैसे ही यह सब हुआ तो किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

जिसके बाद बेगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मामले से जुड़े कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग ने सफेद मटमैली शर्ट और सफेद धोती पहने खड़े है, उनके सिर पर बोझा रखा हुआ है। बुजुर्ग को लगेज चेकिंग के पास सिक्योरिटी वालो ने रोक दिया। इंडिया टुडे रिपोर्ट के अनुसार यह घटना की वीडियो राजा जी नगर मेट्रो स्टेशन की है।