व्हाट्सएप ने अपने कई अकाउंट्स के लिए अपडेट करना जारी कर दिया है। वही व्हाट्सएप के मल्टीपल अकाउंट्स फीचर की घोषणा पिछले साल अक्टूबर में की गई थी। यदि आप एक ही व्हाट्स एप एल्पिकेशन में 2 नंबर से व्हाट्सएप चलाना चाहते है तो यह भी बहुत आसान है।
बता दें कि व्हाट्सएप का यह फीचर एक्स इंस्टाग्राम और फेसबुक से काफी मिलता जुलता है, और यह तीन प्लेटफार्म आपको कई अकाउंट में लॉग इन करने और आवश्यकतानुसार उनके बीच स्विच करने की अनुमति भी देते है। इसके लिए आपको यह करना होगा। 1. आप अपनी व्हाट्सएप की सेटिग में जाए। जिसके बाद आपको dp राइट साइड में कोने में ड्रॉप डाउन मेन्यू का एक आइकन देखेगा। उस पर टच करे और अब आपको अपना नाम और नंबर दिखेगा। जिस पर क्लिक करके आपको अपना नाम और नंबर दिखेगा, उसके ठीक नीचे add account का ऑप्शन शो होगा, जिसके बाद एड अकाउंट पर क्लिक करे और इसमें उसी तरह अब नए नंबर से राजिस्ट्रेश कर सकतें है।
व्हाट्सएप के यह फीचर काफी हद तक एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसा ही है। इन तीनों प्लेटफार्म पर आप कई सारे अकाउंट को एड या लॉग इन कर सकतें है और अपनी जरूरत के अनुसार से अलग अलग अकाउंट्स में स्विच करके इस्तेमाल भी कर सकतें हैं ।