फोन में ताका झांकी करने वालों से है परेशान , तो फोन में करें यह सेटिंग

आज के समय में मोबाइल ऐसी चीज बन गया है, जिसमें लोग अपने कई तरह के राज बंद करके रखें रहते है। कोई नहीं चाहता…

n586425426170895789441900d4b24f154fe4299759573f2c97d360b79074f2ab3dcdd9975dee2d988540b3

आज के समय में मोबाइल ऐसी चीज बन गया है, जिसमें लोग अपने कई तरह के राज बंद करके रखें रहते है। कोई नहीं चाहता है कि कोई दूसरा व्यक्ति उनके मोबाइल की तांक झांक करें। हालांकि कई लोगों की आदत होती है कि वह दूसरों के मोबाइल में ताका झांकी करते है। यहां हम आपको ऐसी फोन सेटिंग के बारे में बताएंगे जिसके ऑफ करने से आपके स्मार्टफोन की प्राइवेसी काफी हद तक बची रहेगी।

1. नोटिफिकेशन : मोबाइल में नोटिफिकेशन आना सही है लेकिन यह जब फोन लॉक रहता है तो तब आ जाती है। कई बार ना चाहते हुए भी हमारा कर नोटिफिकेशन सबको दिख जाता है। इससे बचने के लिए आपको मोबाइल की सेटिंग बंद करनी पड़ेगी। इसके लिए आप सबसे पहले मोबाइल की सेटिग्स पर जाए। जिसके बाद स्क्रोल करके नीचे जाएंगे तो आपको sensitive notification का ऑप्शन दिखेगा। इसको हमेशा के लिए बंद कर दीजिए। ऐसा करने से लॉक स्क्रीन पर उंगली घुमाने से आपके नोटिफिकेशन नजर नहीं आएंगे। इससे आपके निजी मैसेज से लेकर ईमेल और व्हाट्सएप की पर्सनल चैट कोई नहीं देख पाएगा।

2 लोकेशन फोन में डाउनलोड ज्यादातर ऐप्स को आपकी लोकेशन का पता होता है। लेकिन इनमें से कुछ एप्स को लोकेशन देने की जरूरत नहीं होती है। इसलिए ऐसे सारे ऐप्स को लेकेशन एक्सेस देना बंद कीजिए। सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं और जिसके बाद प्राइवेसी में जाए, जिसके बाद आपके सामने लोकेशन का ऑप्शन नजर आएगा। जिसके बाद गैर जरूरी एप्स को लोकेशन एक्सेस बंद कर दीजिए।

3. ब्लू टूथ और वाईफाई स्कैन स्मार्टफोन में अगर ब्लू टूथ और वाईफाई स्कैनिंग बहुत खतरनाक हो सकती है। अगर बैक ग्राउंड में ब्लूटूथ और वाईफाई को खोज सकता है। ऐसे में आपको ऑटो स्कैनिंग बंद कर देनी चाहिए।सबसे पहले मोबाइल सेटिंग में जाकर लोकेशन के अंदर लोकेशन सर्विस के अंदर जाना होगा। यहां आपको वाईफाई और ब्लूटूथ स्कैनिंग को ऑफ़ करना होगा। उत्तरा न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता यह सेटिंग्स सही होगी, स्मार्टफोन के हिसाब से सेटिंग्स थोड़ा इधर उधर हो सकती है इसलिए अपने फोन के हिसाब सेटिंग का इस्तेमाल करें।