मार्च के महीने में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद , RBI ने लिस्ट की जारी , निपटा ले अपने जरूरी काम

फरवरी का महीना खत्म होने को है , और मार्च माह की शुरुआत होने वाली है। यदि आपको बैंक से संबंधित कोई भी काम निपटाने…

Bank Holiday 2022 m

फरवरी का महीना खत्म होने को है , और मार्च माह की शुरुआत होने वाली है। यदि आपको बैंक से संबंधित कोई भी काम निपटाने है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। वो इसलिए क्योंकि मार्च का महीना त्योहारों का महीना है। जिसके चलते मार्च में 14 दिन बैंक अवकाश रहेगा। जिसके लिए आरबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट जारी कर दी है। जिसके मुताबिक मार्च में आधे महीने बैंक में अवकाश रहेंगे। आप अधिक जानकारी लेना चाहते है तो बैंक की वेबसाइट https:rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर जाकर देख सकते हैं।

मार्च में इन तारीखों पर रहेगा अवकाश

1 मार्च चापचूर कुट – मिजोरम
3 मार्च रविवार – सभी जगह
8 मार्च महाशिवरात्रि- सभी जगह
9 मार्च दूसरा शनिवार – सभी जगह
10 मार्च रविवार – सभी जगह
17 मार्च रविवार – सभी जगह
22 मार्च बिहार दिवस – बिहार
23 मार्च चौथा शनिवार- सभी जगह
24 मार्च रविवार – सभी जगह
25 मार्च होली/डोलयात्रा – सभी जगह
26 मार्च याओसांग/होली – बिहार, मणिपुर, ओडिशा
27 मार्च होली – बिहार
29 मार्च गुड फ्राइडे – सभी जगह
31 मार्च रविवार – सभी जगह
ऑनलाइन निपटा सकते हैं।

बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं। यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं।