गाड़ी से निकला मोबिल ऑयल नहीं होता खराब , आप घर के इन चीजों में कर सकतें हैं इसका इस्तेमाल

गाड़ी से निकलने वाला मोबिल ऑयल को फेकने के बजाय घर के कामों में इस्तेमाल कर सकतें हैं। इससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा…

n58590631017088456125899ea2fbe4dbffc6165d27c708bd07163917efdfd19eeb07a477854d30b0d71b9a

गाड़ी से निकलने वाला मोबिल ऑयल को फेकने के बजाय घर के कामों में इस्तेमाल कर सकतें हैं। इससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा और आपके पैसे की भी बचत होगी। जब आप बाइक कार की सर्विस कराते है तो उसमें से मोबिल ऑयल निकलता है आप सोचते होंगे की यह खराब हो गया है तभी इसको निकाला गया है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।

आपको इस मोबिल ऑयल को फेकना नहीं चाहिए बल्कि इसको एक बोतल में पैक कर घर ले आए। हम आपको बताते है इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं। बता दें कि पुराने मोबिल ऑयल में जंग हटाने की क्षमता होती है। इसको आप किसी भी लोहे की वस्तु पर लगे जंग को हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इसके साथ ही मोबिल ऑयल का उपयोग लकड़ी के फर्नीचर को चमकाने के लिए किया जा सकता है और उसे नया जैसा दिखाता है। पुराने मोबिल ऑयल का उपयोग ताले को चिकना करने के लिए किया जा सकता है।

यह लकड़ी को नमी से भी बचाता है और उसे नया जैसा दिखाता है। वही ताले को चिकना करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही यह कीड़ों को दूर भगाने के लिए किया जा सकता है। आप इसको मच्छर, दीमक या किसी अन्य कीट को दूर भगाने के लिए इस्तेमाल होता है। जूते चमकाने का इस्तेमाल भी किया जाता है। इस तरह से आप पुराने मोबिल ऑयल का इस्तेमाल कर सकतें हैं।