सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों को मिल रही यह सुविधाएं , जानिए क्या है यह योजना

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बेटियों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है। जिनका मकसद बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाना है। इन…

n585772560170869857455039e04e6d6c3a346976f0573be07fe9d3fdaedaac9fdf0b7cb107e038fbe37836

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बेटियों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है। जिनका मकसद बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाना है। इन योजनाओं से पढ़ाई और शादी में होने वाले खर्चों के लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं रहती है। सुकन्या समृद्धि योजना अभिभावकों के लिए बेहतर इन्वेस्टमेंट स्कीम है।

इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर 10 साल तक उम्र सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाया जाता है। जिसमें आपको एक साल में 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख तक का निवेश किया जाता है। योजना के तहत जमा राशि पर 7.6% का ब्याज मिलता है। जिसमें 15 साल तक निवेश किया जा सकता है। जिसके बाद अकाउंट 6 सालों के लिए लॉक इन पीरियड होता है। इस दौरान पैसे जमा नहीं होते लेकिन ब्याज मिलता रहता है।

बेटी की उम्र 18 साल होने पर मैच्योरिटी की 50% रकम निकाल सकते है अन्य पैसे बेटी की 21 साल की उम्र पूरी होने पर निकाल सकतें हैं। बालिका समृद्धि योजना में बेटी के जन्म के समय 500 रुपए मिलते है जिसके बाद कक्षा 1 से लेकर 3 तक 300 रुपए, 4 में 500 और कक्षा 5 में 600 रुपए मिलते है। कक्षा 6 और 7 में 700 रुपए मिलते है। 8 में 800 और 9 व 10 वी में 1000 मिलते है। जिसके बाद बेटी उम्र 18 वर्ष की हो जाए तो आप इस रकम को विड्रोल कर सकते है।