शख्स के नाक से बहने लगा अचानक से खून, पहुंचा डॉक्टर के पास,वजह जान डॉक्टर भी हो गए हैरान

अमेरिका के फ्लोरिडा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है।बताया जा रहा है कि यहां एक व्यक्ति के नाक से चिकित्सकों…

Screenshot 20240223 134139 Chrome

अमेरिका के फ्लोरिडा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है।बताया जा रहा है कि यहां एक व्यक्ति के नाक से चिकित्सकों ने 150 जिंदा कीड़े निकले हैं जो उसी का मांस खाकर जिंदा थे। हैरान कर देने वाली बात यह है कि शख्स को इसके बारे में तब पता ही नहीं था।

बताया जा रहा है कि मरीज की पहचान गुप्त रखी गई है।यह व्यक्ति इसी हफ्ते की शुरुआत में नाक से खून बहने और गंभीर दर्द की शिकायत लेकर एचसीए फ्लोरिडा मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचा था, जहां ईएनटी डॉक्टर डेविड कार्लसन ने जब उसकी जांच की, तो नाक के अंदर का दृश्य देखकर हैरान रह गए।

डॉक्टर कार्लसन व्यक्ति की नाक को जब देखा तो उन्हें कुछ अजीब सा नजर आया। इसके बाद उन्होंने जब कैमरे से नाक के अंदर देखा तो पाया कि दर्जनों जिंदा कीड़े उस शख्स के साइनस के अंदर घर बना चुके हैं तथा उसे अंदर ही अंदर खाए जा रहे हैं। मरीज ने चिकित्सक को बताया कि उसका चेहरा दर्द से सूज गया है और उसे बात करने और बोलने में भी काफी दिक्कत आ रही है। वही चेहरे पर ऐसा महसूस हो रहा है कि मानो आग लग गई हो। चिकित्सक को सब कुछ समझ में आ चुका था लेकिन सबसे डराने और हैरान करने वाली बात तो यह थी कि उसके नाक के अंदर कीड़े पनप रहे थे और यह कीड़े उसकी आंख की रोशनी भी छीन लेते। यहां तक की इस वजह से उस शख्स की जान भी जा सकती थी।

चिकित्सा कार्लसन ने कहा की लारवा का साइज देखकर मैं काफी दंग रह गया। मुझे पता था कि वह बड़ी परेशानी में है क्योंकि उसकी आंख और मस्तिष्क के पास कीड़े काफी बुरी तरह से फैल रहे थे। उन्होंने ऑपरेशन कर मरीज की नाक से 150 जिंदा कीड़े और लार्वा निकले।उन्होंने कहा कि लार्वा मरीज की खोपड़ी के ठीक ऊपर एवं दिमाग के ठीक नीचे थे। यदि लार्वा वहां से होकर मस्तिष्क में पहुंच जाते, तो उसकी जान भी जा सकती थी।

ऑपरेशन के पश्चात् मरीज ने बताया कि 30 वर्ष पहले उसका ट्यूमर हटा दिया गया था और ऐसा हो सकता है कि उसकी कमजोर इम्यूनिटी सिस्टम के कारण इंफेक्शन फैल गया हो। चिकित्सक ने बताया कि उन्होंने अमेरिका में ऐसा केस पहली बार देखा है।