Railway Fare Cut: अब डेली पैसेंजरों को मिली राहत, रेलवे बोर्ड ने घटाया किराया, जाने अब कितना हो गया है फेयर

Railway Board: रेलवे बोर्ड की तरफ से लिए गए फैसले का अब सभी यात्रियों को फायदा मिलने वाला है। यह फायदा डेली यात्रा करने वाले…

Screenshot 20240223 124450 Chrome

Railway Board: रेलवे बोर्ड की तरफ से लिए गए फैसले का अब सभी यात्रियों को फायदा मिलने वाला है। यह फायदा डेली यात्रा करने वाले यात्रियों को खासतौर पर मिलेगा। ऐसे यात्रियों को अब तक सफर के लिए ₹30 देना पड़ता था।

Railway Minimum Fare: यात्रियों की सुविधा पर लगातार काम कर रहे रेल मंत्रालय ने पिछले कुछ सालों में तेजी से बदलाव किए हैं। इससे यात्रियों को भी कई नई सुविधा दी गई हैं। अब रेलवे बोर्ड की तरफ से दैनिक यात्रियों को रेल के किराए में भी राहत मिली है। बताया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ने अब किराया घटा दिया है।बोर्ड ने रेलगाड़ी के मिनिमम किराए को घटकर एक तिहाई कर दिया है।पिछले 3 सालों के दौरान मिनिमम किराए को ₹10 से बढ़कर ₹30 कर दिया गया था लेकिन अब इस बोल्ड ने फिर से घटकर ₹10 कर दिया है। न्‍यूनतम क‍िराया बढ़ने से यात्र‍ियों को एक स्‍टेशन से दूसरे स्‍टेशन तक जाने के ल‍िए भी 30 रुपये का भुगतान करना होता था।

किराए बढ़ाने के बाद कई बार यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों में भी सफर करना पड़ता था। रेलवे बोर्ड की तरफ से लिए गए इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली एनसीआर समेत देश के लाखों डेली पैसेंजरों को हो रहा है।रेलवे को हमेशा से ही ट्रांसपोर्ट का सबसे सस्ता साधन माना गया है इसी कारण रोजाना लाखों लोग अपनी दैनिक यात्रा के लिए ट्रेन में सफर करते हैं।

साल 2020 में कोरोना महामारी के पहले ट्रेन का न्यूनतम किराया ₹10 था लेकिन करोना के बाद रेल गाड़ियों का संचालन शुरू किया गया तो इस किराए को बढ़ाकर ₹30 कर दिया गया। किराया बढ़ाने से यात्रियों को पहले के मुकाबले तीन गुना अधिक राशि देनी पड़ रही थी।

यात्री संगठनों ने कई बार रेलवे बोर्ड से बढ़ाए गए किराए को कम करने के लिए कहा अब रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश में कहा कि यात्रियों को न्यूनतम किराया ₹10 देना होगा। लोकल टिकट बुकिंग एप, सॉफ्टवेयर और यूटीएस ऐप में भी घटाए गए क‍िराये से जुड़ी जानकारी को अपडेट कर दिया गया है।कोरोना के बाद रेलवे की तरफ से ज‍िन रेल गाड़‍ियों को चलाया जा रहा है, उन्‍हें मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेन बताया गया। इस तरह की ट्रेनों का न्‍यूनतम क‍िराया 30 रुपये होता है।

इस समय लोकल गाड़‍ियों का अब लोकल गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है और इनका न्यूनतम किराया ₹10 कर दिया गया है। इस फैसले के लागू होने के बाद दिल्ली एनसीआर समेत देश के लाखों लोगों को फायदा मिला है।

रेलवे स्‍टेशन का सफर पहले क‍िराया अब क‍िराया
पालम-सदर बाजार     30 रुपये        10 रुपये
नई द‍िल्‍ली-न‍िजामुद्दीन 30 रुपये       10 रुपये
नई द‍िल्‍ली-गाज‍ियाबाद 30 रुपये        10 रुपये
नई द‍िल्‍ली-सोनीपत       30 रुपये      10 रुपये
द‍िल्‍ली कैंट-सदर बाजार 30 रुपये      10 रुपये