स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती , आवेदन प्रक्रिया शुरू

महाराष्ट्र स्टेट को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर वेकेंसी निकाली निकाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 25 पदों कर…

n5854588581708609192852b555743b76731c9d98d65af17e038bbee70c10cfbeec57f578c84f83d6619d27

महाराष्ट्र स्टेट को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर वेकेंसी निकाली निकाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 25 पदों कर नियुक्तियां की जाएगी।

इस पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mscbank.com पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2024 तक है। जिसकी अंतिम तिथि के बाद आवेदन नहीं लिए जाएंगे। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को बतौर आवेदन शुल्क 1770 रुपए फीस देनी होगी।