अल्मोड़ा:: हत्या मामले में आरोपी दोषमुक्त

Almora: Accused acquitted in murder case अल्मोड़ा, 22 फरवरी 2024- अल्मोड़ा में बहुचर्चित हत्या के एक मामले में जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी…

uttra news


Almora: Accused acquitted in murder case

अल्मोड़ा, 22 फरवरी 2024- अल्मोड़ा में बहुचर्चित हत्या के एक मामले में जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दोष मुक्त किया है।


मामले में आरोपी पर अधेड़ की गला दबाकर हत्या का आरोप था। आरोपी के अधिवक्ता मनोज कुमार पंत ने बताया कि मामले में ग्राम पंचायत सैनार अल्मोड़ा निवासी लछम सिंह ने 10 अगस्त 2021 को थाना कोतवाली अल्मोड़ा में अपने भाई हर सिंह कनवाल की हत्या की आशंका के संबंध में तहरीर सौंपी थी।


इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान आरोपी विनोद सिंह लटवाल पुत्र पान सिंह लटवाल, निवासी ग्राम देवली, लोधिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया। अभियोजन की ओर से न्यायालय में 17 गवाह पेश किए गए। पत्रावली में मौजूद साक्ष्य व गवाहों का परिसीलन कर न्यायालय ने आरोपी को दोष मुक्त किया।