उत्तराखण्ड में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों ने गंवाई जान

टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी से एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र से देहरादून जा रही है एक…

6 people lost their lives in a horrific road accident in Uttarakhand

टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी से एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र से देहरादून जा रही है एक कार टिहरी में नैनबाग यमुना पुल के पास खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात कार सवार छह लोग परिवार के एक बीमार सदस्य का उपचार कराने के लिए देहरादून जा रहे थे। इस दौरान वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।उनके परिजन रात से उनके लिए परेशान थे,पुलिस को इसकी सूचना दी गई,बाद में पता चला कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर शवों को बाहर निकाला। दुर्घटना में प्रताप (30) पुत्र श्याम सुख, राजपाल(20) पुत्र श्यामसुख, जशीला(25) पत्नी राजपाल, विरेन्द्र(28) पुत्र प्रेमलाल,विनोद(35) पुत्र शेरिया,सभी निवासी ग्राम मौताड़ मोरी,उत्तरकाशी के साथ मुन्ना(38 साल) पुत्र रूपदास, ग्राम देवती मोरी, उत्तरकाशी की मौत हो गई।