शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान : विद्यार्थियों को एक साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का मिलेगा मौका

अब कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा दो बार देने का विकल्प होगा। जिसकी घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की…

1692786166

अब कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा दो बार देने का विकल्प होगा। जिसकी घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की है। उन्होंने कहा कि 2025 -26 से योजना के तहत राज्य के 211 स्कूलों को उन्नयन किया जाएगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत केंद्र योजना पर प्रकाश डालते हुए प्रधान ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से छात्रों को कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में दो बार उपस्थित होने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रखना है। उन्हें गुणवत्ता से समृद्ध करना, संस्कृति से जोड़े रखना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है वही 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का सूत्र है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम श्री योजना के पहले चरण में छत्तीसगढ़ में 211 स्कूलों 193 प्राथमिक स्तर और 18 माध्यमिक स्कूलों का हब और स्पोक मॉडल पर उन्नयन किया जाएगा।