अल्मोड़ा:: जिले में आयुष्मान योजना से सर्वाधिक लाभान्वित करने वाला अस्पताल बना जिला अस्पताल

Almora: District hospital becomes the hospital which benefits the most from Ayushman scheme in the district अल्मोड़ा, 19 फरवरी 2024- पंडित हरगोविंद पंत जिला चिकित्सालय…

IMG 20240219 WA0021

Almora: District hospital becomes the hospital which benefits the most from Ayushman scheme in the district

अल्मोड़ा, 19 फरवरी 2024- पंडित हरगोविंद पंत जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा जिले में सबसे अधिक मरीजों को आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क उपचार देने में योजना आरम्भ से अब तक लगातार शीर्ष स्थान पर है।

IMG 20240219 WA0021
अल्मोड़ा:: जिले में आयुष्मान योजना से सर्वाधिक लाभान्वित करने वाला अस्पताल बना जिला अस्पताल


जानकारी के अनुसार अब तक कुल इस चिकित्सालय में 6284 से अधिक लोग आयुष्मान योजना से लाभान्वित हुए हैं।
इसी क्रम में हॉस्पिटल इंचार्ज (PMS)डॉ. एचसी गड़कोटी को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से सम्मानित करते हुए BFA जिला समन्वयक दिवान सिंह बिष्ट व आयुष्मान मित्र भूमिका भंडारी ने राज्य प्राधिकरण की ओर से सम्मान पत्र भेंट किया।