युवक ने किन्नर से रचाई शादी ,चौराहे पर हंगामा काट पिता व भाईयो से कर दी मारपीट

हलद्वानी से एक अजीबो गरीब मामला सामने है।जहां पर एक युवक ने किन्नर से ब्याह रचा लिया। जिस पर युवक के पिता व भाईयो ने…

n5844235581708337551664588f5d8831dce6f683f4fe2710159a618fa1822361f51a905d1e85f1e1098b23

हलद्वानी से एक अजीबो गरीब मामला सामने है।जहां पर एक युवक ने किन्नर से ब्याह रचा लिया। जिस पर युवक के पिता व भाईयो ने उसको काफी समझाया और रोकने का प्रयास किया तो युवक ने बीच चौराहे पर हंगामा काट दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत करवाया।

जानकारी के मुताबिक हलद्वानी निवासी एक युवक ने किन्नर से शादी की जिसके बाद वह घर से निकल गया। इस बात पर पिता और भाई ने युवक को काफी रोकने और समझाने के प्रयास किया। लेकिन युवक ने किसी की बात नही सुनी और सीधा घर से निकल गया। जिसके बाद पिता और भाई ने युवक को सिंधी चौराहे पर पकड़ लिया। इसके बाद युवक को घर ले जाने का काफी प्रयास किया। तभी युवक ने कहा कि “मैनें इससे शादी की है यह मेरी पत्नी है”। और पिता व भाईयो से मारपीट कर दी। वही भाईयो ने भी रोकने समझाने के प्रयास किया तो युवक ने उनसे भी मारपीट कर दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की पिता पुत्र और भाई आपस में लड़ रहें थे वही पास में खड़ा किन्नर भी अभद्र शब्दो का प्रयोग कर रहा था। पुलिस ने बमुश्किल समझाकर मामले को शांत कराया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामला शांत करा दिया गया है अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी।