यदि आपने भी फ्रिज को दीवार से सटाकर रखा है तो हो जाए सावधान, हो सकता है यह बड़ा नुकसान

आज के समय में हर किसी के घर में फ्रीज रहता है। गर्मियों के दिनों में फ्रीज का इस्तेमाल अधिक किया जाता है। लेकिन कई…

n584063086170832522074968958b3036ab85457514ec16bad410e507349c5806faf57d598203c5e967fe9e

आज के समय में हर किसी के घर में फ्रीज रहता है। गर्मियों के दिनों में फ्रीज का इस्तेमाल अधिक किया जाता है। लेकिन कई बार यूजर्स कुछ ऐसी लापरवाही कर देते है जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है।

यहां हम आपको बताएंगे रिफ्रीजरेटर से होने वाले नुकसान के बारे में। यदि आपने फ्रिज को दीवार से सटाकर रखा है तो उसके पीछे से हवा की नहीं आ पाती जिससे फ्रीज कॉइल से निकलने वाली गर्मी विपरीत हो जाएगी। जिससे फ्रीज के अंदर का तापमान बढ़ सकता है और अपनी क्षमता के मुताबिक कम ठंडा होता है।

वही इससे निकलने वाली गर्मी दीवार को नुकसान भी पहुंचा सकती है। कई बार यह भी देखा जाता है कि फ्रिज से निकलने वाली गर्मी के चलते कमरे का पेंट भी काला हो जाता है। यदि आपने दीवार से फ्रिज को सटाकर रखा है तो इसको आज ही हटा ले। टेक्नोलोजी एक्सपर्ट्स के अनुसार फ्रिज और दीवार के बीच कम से कम 15 सेंटीमीटर की दूरी होनी चाहिए। ताकि कॉइल को ठंडा रखने के लिए फ्रिज को उचित हवा मिल सकें।