केंद्रीय विद्यालयों के लाखों छात्रों को अब फीस जमा करने में होगी आसानी , फीस जमा करने का नया सिस्टम हुआ जारी

केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब यह छात्र अपनी स्कूल फीस का भुगतान भारत बिल पेमेंट…

n583695416170817698696370a64107659820dd551c58a1c309db6ec563fc71eae2c467abeb79f443641dd1

केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब यह छात्र अपनी स्कूल फीस का भुगतान भारत बिल पेमेंट सक्षम एप जैसे गूगल पे , फोन पे और अमेजन पे आदि के माध्यम से भी कर सकतें हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने जनवरी 2024 से स्कूल फीस के जमा करने के लिए भारत बिल पेमेंट सिस्टम को अपना लिया है।

देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ रहे 14 लाख से अधिक विद्यार्थियों के अभिभावक BHEEM UPI और अन्य भारत बिल पे सक्षम ऐप जैसे फोन पे, गूगल पे आदि के माध्यम से स्कूल की फीस का भुगतान करने में आसानी होगी। केवीएस को एजुकेशन फीस बिलर के रूप में जोड़ना , भारत के एकेडमिक सिस्टम में डिजिटल को बढ़ावा देने के लिए बीबीपीएस के दायरे का विस्तार करने के आरबीआई के नियमों के हिसाब से है।

यह मोदी सरकार की इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस और डिजिटल इंडिया पहल का हिस्सा है। जो कि आधुनिक फाइनेंशियल सॉल्यूशन की दिशा में प्रतिबद्धता को दिखाता है। जिससे अभिभावकों को फीस पेमेंट प्रोसेस में आसानी होगी।