देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव:: अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का नामांकन रद, आज नाम वापसी का दिन

Elections of Devbhoomi Udyog Vyapar Mandal: Nomination of candidate for the post of President canceled, today is the day of withdrawal of nominations अल्मोड़ा, 15…

Screenshot 2024 0215 073313

Elections of Devbhoomi Udyog Vyapar Mandal: Nomination of candidate for the post of President canceled, today is the day of withdrawal of nominations

अल्मोड़ा, 15 फरवरी 2024- देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल की नगर इकाई अल्मोड़ा के चुनाव प्रक्रिया के तीसरे दिवस विभिन्न प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जाँच कमेटी द्वारा परीक्षण किया गया।


चुनाव अधिकारियों के मुताबिक जाँच के दौरान 16 प्रत्याशियों के नामांकनों का विधिवत परीक्षण करने के उपरांत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपेश चन्द्र जोशी की देवभूमि उधोग व्यापार मण्डल की सदस्यता रसीद नहीं होने के कारण नामांकन रद्द कर दिया है।


जबकि अध्यक्ष पद पर अनिल गुरुरानी, संजय साह, मो. नौसाद, हिमाँशु काण्डपाल और उपाध्यक्ष पद पर दीपक जोशी, प्रमोद कुमार भीमा, आनन्द सिंह भोज महासचिव पद पर रोहित साह एंव दीप चन्द्र जोशी, महिला उपाध्यक्ष पद पर मनु गुप्ता एंव चन्द्रा रावत और कोषाध्यक्ष पद पर रोहित लाल साह एंव हिमाँशु बिष्ट और उपसचिव पद पर जय प्रकाश एंव अमन टकवाल के नामांकन पत्र सही पाये गए।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी त्रिलोचन जोशी ने कहा कि कल नामांकन वापिसी का दिन हैं।
जाँच कमेटी में सदस्यता प्रभारी राजेन्द्र तिवारी, सह- पर्यवेक्षक मनोज सनवाल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी त्रिलोचन जोशी, सह-चुनाव निर्वाचन अधिकारी विनीत बिष्ट , पूर्व जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा, वरिष्ठ व्यापारी दीप लाल साह, अनूप गुप्ता, दिनेश चन्द्र जोशी, अर्जुन सिंह बिष्ट, मुख्य मीडिया प्रभारी मनोज सिंह पवार आदि मौजूद थे।