Almora-सरस्वती विद्या मंदिर में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू,कल बसंत पंचमी को होगा विद्यारंभ संस्कार

सरस्वती विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई हैा कल यानि 14 फरवरी को विद्यारंभ संस्कार के साथ…

Almora - Admission process for the new session has started in Saraswati Vidya Mandir, Vidyarambh Sanskar will be held tomorrow on Basant Panchami.

सरस्वती विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई हैा कल यानि 14 फरवरी को विद्यारंभ संस्कार के साथ विधिवत रूप से नए बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जाएंगा, प्रधानाचार्य पूनम जोशी ने यह जानकारी दी।


सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम की प्रधानाचार्य पूनम जोशी ने कहा कि विद्यारंभ संस्कार बालक बालिकाओं में विद्या के लिए जिज्ञासा और रुचि बढ़ाकर उनकी ज्ञान प्राप्त करने की क्षमता बढ़ाता है।कहा कि बसंत पंचमी के दिन विद्या भारती के विद्यालयों में सरस्वती पूजन कार्यक्रम और विद्यारंभ संस्कार संपन्न कराया जाता है।

उन्होंने कहा कि आज के इस समय में ये संस्कार छूटता जा रहा है, उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा है कि यदि उनके घर में बच्चा 3 साल का हो गया हो तो उसे कल यानि 14 फरवरी को जीवनधाम में होने वाले विद्यारंभ संस्कार के लिए सुबह 10 बजे विद्यालय लेकर आएं और अगर पास -पड़ोस में भी 3 साल की उम्र के बच्चें हो तो उनको भी इस संस्कार से में लाने के लिए प्रेरित करे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 89541 44313 में सम्पर्क किया जा सकता है।