जीप में बैठकर प्राकृतिक सुंदरता का लुफ़्त उठा रहें थे पर्यटक , तभी बाघ ने किया कुछ ऐसा की डर से कांपने लगे

यदि आपको जानवरों से बहुत प्यार है और जानवर देखना बेहद पसंद है तो आपके लिए जिम कार्बेट पार्क सबसे बेहतरीन स्थान है। इस बीच…

यदि आपको जानवरों से बहुत प्यार है और जानवर देखना बेहद पसंद है तो आपके लिए जिम कार्बेट पार्क सबसे बेहतरीन स्थान है। इस बीच एक ऐसा वीडियो चर्चाओं में है जिसको देख आप भी डर जाएंगे जो कि आपकी जंगल वेकेशन ट्रिप के लिए एक सबक भी है।

https://www.instagram.com/reel/C2wqegqvHn9/?igsh=dGFuamVndzFja2Fp

बता दें कि जिम कॉर्बेट का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ टूरिस्ट जीप में बैठकर जानवरों की वीडियो लेने के लिए खड़े है, तभी घनी झाड़ियों के बीच से एक बाघ बाहर निकलता है और लोगों को देखकर दहाड़ने लगता है। उसकी दहाड़ को सुन टूरिस्ट भी डर जाते है।

बाघ को देख लोग बोल रहे है यह उसका गुस्सा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर जोजू वाइल्डजेंकट नाम की आईडी पर पोस्ट की है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि जिम कॉर्बेट के गर्जिया जोन में बाघ ने हवा में सिहरन पैदा करने वाली दहाड़ लगाई। इस वीडियो पर लोगों ने खूब लाइक भी किए है।

साथ ही कमेंट करते हुए लोगों ने लिखा है कि यह दहाड़ नही उसका गुस्सा है। वही एक ने लिखा कि इससे पता चलता है कि हम इन्हें कितना परेशान करते है।