नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया , इस दिन है अंतिम तिथि

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2024 के लिए शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार…

n5818879241707574191316cd381b58ee5b385361597975207fa8b444d6bc5e77fe57a4d5219cd527efbc59

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2024 के लिए शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार NTA नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

अभ्यर्थी नौ मार्च रात नौ बजे तक आवेदन कर सकते है। वही शुल्क का भुगतान रात 11:50 बजे तक कर सकते है। जिसकी परीक्षा 5 मई को आयोजित होगी। नीट यूजी 2024 के आवेदन शुल्क सामान्य और एनआरआई वर्ग के लिए यह 1700 रुपए है। वही ईडब्ल्यूएस और ओबीसी एनसीएल के लिए 1600 व एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 1000 रुपए है।

शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाएगा। अभ्यर्थी की उम्र 17 साल होनी चाहिए साथ ही फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से 12 वीं बोर्ड परीक्षा की पास कर चुके या 12 वी की परीक्षा देने वाले छात्र नीट 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।