बनभूलपुरा हिंसा में एक मुस्लिम परिवार ऐसा भी निकला जिसने 7 पुलिसकर्मियों की बचाई जान

नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा में मलिक बगीचा में अवैध निर्माण को तोड़ने गई टीम पर पथराव व फायरिंग की घटना हो गई। पुलिस…

IMG 20240209 090936 1

नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा में मलिक बगीचा में अवैध निर्माण को तोड़ने गई टीम पर पथराव व फायरिंग की घटना हो गई। पुलिस पर चारो तरफ से पत्थर बरसाए जा रहें थे।

उपद्रवियों ने हर जगह से घेर लिया था। वही इस बीच एक ऐसा मुस्लिम परिवार भी निकला जिन्होंने 7 पुलिसकर्मियों की जान बचाई। लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार घटना के दौरान एक परिवार नमाज छोड़कर पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए पहुंच गया। इस दौरान पूरा परिवार उपद्रवियों से भिड़ गया। सूचना पर पहुंची टीम ने पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला और परिवार भी सुरक्षा दी।

जब पुलिसकर्मियों पर हमला किया जा रहा था वह खुद को बचाने के लिए सुरक्षित स्थान ढूंढ रहें थे। इस दौरान एक मकान की खिड़की से बच्चे ने बाहर पुलिस कर्मियों को इधर उधर भागता देखा और इस बारे में अपने परिजनों को बताया जिसके बाद परिवार के एक सदस्य गेट खोलने गया और सभी पुलिस वालो को घर के अंदर लेकर आया करीब चार घंटे तक पुलिस उनके ही घर में छुपी रही। इसके बाद रेस्क्यू टीम पहुंची और सभी को बाहर निकाला।