बरेली में हुआ बवाल, उपद्रवियों ने दो युवकों को पीट दिया, पथराव कर तोड़ी बाइकें

अब बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। मौलाना तौकीर रजा के बुलावे के बाद इस्लामिया ग्राउंड भीड़ ने अचानक…

1707477753

अब बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। मौलाना तौकीर रजा के बुलावे के बाद इस्लामिया ग्राउंड भीड़ ने अचानक से हंगामा कर दिया। इस बीच भीड़ ने जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद बवाल काट दिया। इस दौरान दो युवकों को पकड़कर उपवद्र्वियो ने जमकर पीट दिया।

इस बीच एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बीच तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से भीड़ पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि फिलहाल स्थिति काबू में है। ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के फैसले के बाद नाराज आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने जुमे की नमाज के बाद जेल भरो आन्दोलन शुरू करने का ऐलान किया था। मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने मौलाना को घर भेज दिया था।

उनके घर जाने के बाद सूचना पर भीड़ इस्लामिया ग्राउंड से वापस निकली। भीड़ जैसे ही श्यामंज क्षेत्र में पहुंची तो बवाल शुरू कर दिया। इस दौरान बाइक सवार दो युवक कमल शर्मा और समीर सागर से उपद्रवियों ने मारपीट कर दी यहां तक की उनकी बाइक भी तोड़ दी। वही पत्थर बाजी भी शुरू कर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह से स्थिति को काबू में किया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले।