उत्तराखंड में 24 घंटो में बदलेगा मौसम का मिजाज , पढ़ें यह ताजा अपडेट

उत्तराखंड के कुमाऊं में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी के लिहाज से मौसम बदल गया है। राज्य में दो दिनों तक रुक रुक कर…

n5810269781707304169781fda3b92f665d23c8b58af7d5a1c3cc218f9e9fec2539dc8947a72bfe5eaead88

उत्तराखंड के कुमाऊं में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी के लिहाज से मौसम बदल गया है। राज्य में दो दिनों तक रुक रुक कर बारिश और बर्फबारी देखने को मिली। लेकिन अब एक बार फिर मौसम ने करवट बदलकर साफ रहने के संकेत दे दिए है।

वही मौसम विभाग द्वारा हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में हल्के कोहरे संभावना जताई जा रही है। फरवरी महीने के शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली इस बीच राज्य के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी देखने मिली। इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी भी हुई और मैदानी क्षेत्रों में बारिश। दो दिन तक मौसम खराब होने का बाद अब मौसम समान्य हो चुका है, पहाड़ी क्षेत्रों में दिन के समय अच्छी धूप खिल रही है।

मौसम विभाग ने कहा है कि 24 घंटे मौसम के शुष्क रहेगा। प्रदेश भर में अत्यधिक क्षेत्र में अगले 24 घंटे भी सामान्य ही रहेंगे।