चेहरे में है दाग धब्बे तो नारियल तेल में यह चीज मिलाकर लगाए , एक महीने में हो जाएंगे साफ

आजकल की भागदौड़ की जिंदगी लोगों के चेहरे के चमक व ग्लो खत्म हो चुका है। यदि आप अपनी व्यस्तम जिंदगी के बीच भी बिना…

1004750 untitled

आजकल की भागदौड़ की जिंदगी लोगों के चेहरे के चमक व ग्लो खत्म हो चुका है। यदि आप अपनी व्यस्तम जिंदगी के बीच भी बिना किसी मेहनत के ग्लोइंग स्किन चाहते है तो हम आपको बताएंगे आप यह कैसे कर सकते हैं। एलोवेरा अपने हीलिंग गुणों के लिए जाना जाता है और नारियल का तेल सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन को बनाए रखता है।

स्किन के लिए नारियल का तेल सदियों से लोग इस्तेमाल करते हैं। चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए नारियल का तेल फायदेमंद होता है। हालांकि चेहरे से एकदम दाग धब्बों को कम नही करेगा। लेकिन लागतार उपयोग करने से दाग धब्बे पूरी तरह से साफ हो जाएंगे। नारियल तेल स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज करता है और पोषण देता है। इसके साथ ही नारियल तेल सूजन रोधी गुण सेंसटिव स्किन को शांत करता है।

नारियल तेल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करे और प्राकृतिक रूप से हेल्दी,चमकती त्वचा पाए। एलोवेरा डैमेज स्किन सेल्स की मरम्मत करने की अपनी क्षमता के लिए जाना जाता है। चाहे आपके चेहरे पर बचपन में कोई चोट लगी हो या फिर कोई सनबर्न हुआ हो। जब स्किन सेल्स डैमेज हो जाती है तो एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है। एलोवेरा स्किन को हेल्दी रखता है।