Almora:: गिरीश खोलिया बने दुग्ध संघ के अध्यक्ष, बीजेपी में उत्साह की लहर

Almora: Girish Kholiya has become the president of the dairy cooperative, sparking enthusiasm in the BJP अल्मोड़ा,06 फरवरी 2024- अल्मोड़ा दुग्ध संघ में बीजेपी का…

Screenshot 2024 0206 200106

Almora: Girish Kholiya has become the president of the dairy cooperative, sparking enthusiasm in the BJP

अल्मोड़ा,06 फरवरी 2024- अल्मोड़ा दुग्ध संघ में बीजेपी का कब्जा हो गया है।
गिरीश खोलिया दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति अल्मोड़ा- बागेश्वर की प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए।


सिमल्टी निवासी खोलिया पूर्व में भी दुग्ध संघ अध्यक्ष रह चुके हैं। खोलिया के अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खोलिया का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

Almora:: गिरीश खोलिया बने दुग्ध संघ के अध्यक्ष, बीजेपी में उत्साह की लहर


आज यानि मंगलवार को पाताल देवी स्थित दुग्ध संघ कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्ण तरीके से कराई गई। इस दौरान सुबह से ही भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। सुबह 10 से मध्याह्न 12 बजे तक नामांकन प्रक्रिया हुई, लेकिन नामांकन केवल बीजेपी केगिरीश चंद्र खोलिया ने ही कराया।

एकल नामांकन के चलते गिरीश खोलिया को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ. उदय शंकर ने गिरीश खोलिया को प्रमाणपत्र सौंपा।
अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी जताई। कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित किया।