Nainital- चलती कार में युवती से गैंगरेप के मामले को पुलिस ने बताया झूठा,एसएपी ने क्या कहा,देखिए वीडियो

हल्द्वानी। हल्द्वानी में बीते दिन एक युवती के साथ चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया था। मामले में तफ्तीश के दौरान यह मामला…

nainital-police-termed-the-case-of-gangrape-of-a-girl-in-a-moving-car-as-false-what-did-sap-say-watch-video

हल्द्वानी। हल्द्वानी में बीते दिन एक युवती के साथ चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया था। मामले में तफ्तीश के दौरान यह मामला फर्जी पाया गया। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बीते दिन युवती के साथ गैंगरेप का मामला पूरी तरह से झूठा है।

बताया की जांच के दौरान युवती ने डर से अपने साथ गैंगरेप होने की घटना के बारे में बताया था। मामले में टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज, पीड़ित युवती की मेडिकल रिपोर्ट और चिकित्सकों के बयान के आधार पर यह मामला गैंगरेप का नही छेड़ छाड़ का निकला। जिसके बाद मामले को रेप से छेड़खानी में दर्ज किया गया है। साथ ही मामले में आगे भी तफ्तीश जारी है।