नीट परीक्षा में सक्सेस होने के लिए इन खास बातों का रखें ध्यान, अवश्य मिलेगी सफलता

मेडिकल की दुनिया में कदम रखने के लिए नेशनल एलिजिबलटी एंट्रेस टेस्ट एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। जिसको पास किए बिना मेडिकल के क्षेत्र में प्रवेश…

n5802212701707059673160fb476631dc0bc1ae85ea6a79f6fafcad87e3a928db41d0c6cd275c6cedf2752b

मेडिकल की दुनिया में कदम रखने के लिए नेशनल एलिजिबलटी एंट्रेस टेस्ट एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। जिसको पास किए बिना मेडिकल के क्षेत्र में प्रवेश नहीं ले सकतें। उम्मीदवारों की एकमात्र परीक्षा के कुछ ही माह बचे हुए है। जिसके लिए उम्मीदवार अपनी तैयारियों में जुटे हुए है।

एनईईटी यूजी 2024 में तीन विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी को शामिल किया जाएगा। इस परीक्षा में कक्षा 11 वीं और 12 वीं के लिए संपूर्ण एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को शामिल किया जाएगा।

यदि आप चाहते है कि परीक्षा में आपका अच्छा स्कोर आए तो नीचे दिए गए सभी बातों को ध्यान पूर्वक पढ़े। NEET UG के लिए इन बायोलॉजी, सेल बायोलॉजी, इकोलोजी एंड एनवायरमेंट,जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन, ह्यूमन साइकोलॉजी, बायोतेकनोलोजी एंड इट्स एप्लिकेशन, प्लांट साइकोलॉजी, फिजिक्स, इलेक्ट्रो स्टेटिक एंड मैगनेटिक, मैकेनिक, करंट इलेक्ट्रेसिटी, ऑप्टिक्स एंड मॉडर्न फिजिक्स,

इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसऑर्गेनिक केमिस्ट्री, इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, एनवायरमेंटल केमिस्ट्री, फिजिकल केमिस्ट्री, बायोमोलेक्युलस और पॉलिमर, कोऑर्डिनेटर कंपाउंड।

वही neet परीक्षा में सफलता के लिए बायोलॉजी, NCERT किताबो से फ्लोचार्ट, प्रक्रिया आरेख और तालिकाओं की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें, विभिन्न विषयों की गहन समझ के लिए एनसीईआरटी किताबो पर विश्वास करे। पुराने पेपरों की हल करें। महत्त्वपूर्ण व्यापक नोट्स के और लॉ थ्योरी देखें। नियमित रूप से सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट की तैयारी करें।