शादी समारोह में शामिल होने जा रही ननद भाभी को ट्रक ने मारी टक्कर , दोनों की मौत

हल्द्वानी। शादी समारोह में शामिल होने जा रही ननद भाभी की स्कूटी को बीती रात के समय एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में…

IMG 20240205 134108 scaled

हल्द्वानी। शादी समारोह में शामिल होने जा रही ननद भाभी की स्कूटी को बीती रात के समय एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। यह दुखद खबर हल्द्वानी से सामने आई है।।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को करीब 7 बजे ननद भाभी अपनी स्कूटी से एक शादी में शामिल होने के लिए घर से निकली थी, तभी हल्द्वानी ओपन यूनिवर्सिटी के समीप पीछे से आ रहें एक ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। वहां मौजूद लोगों द्वारा दोनो को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए है। वही ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है।

एसपी सिटी ने निर्देश दिए है कि फिलहाल ओपन यूनिवर्सिटी वाले मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही नही होगी।