बैंक में मैनेजर बनने का सुनहरा अवसर : 600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलाइज्ड सेगमेंट में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in…

union bank 1568092371

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलाइज्ड सेगमेंट में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकतें हैं। यूनियन बैंक भर्ती आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2024 है।

यूनियन बैंक द्वारा 606 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके तहत मुख्य प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक और प्रबंधक समेत सहायक प्रबंधक के पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिग या सूचना प्रौद्योगिकी या सॉफ्टवेयर इंजीनियर या इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग में बीएससी या बीई बीटेक की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर एप्लिकेशन मास्टर डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग में एमटेक या एमएससी स्नातक में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए।