मिनी कश्मीर में बारिश व हिमपात से कड़ाके की ठंड

पिथौरागढ़। प्रदेश के अनेक हिस्सों में बुधवार की रात और बृहस्पतिवार को बारिश के साथ ही हिमपात भी हुआ। इसी क्रम में पिथौरागढ़ जिले में…

IMG 20240201 WA0251

पिथौरागढ़। प्रदेश के अनेक हिस्सों में बुधवार की रात और बृहस्पतिवार को बारिश के साथ ही हिमपात भी हुआ। इसी क्रम में पिथौरागढ़ जिले में हिमनगरी के नाम से प्रसिद्ध मुनस्यारी नगर और आसपास के इलाकों में भी हिमपात हुआ है।

क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाके कालमुनी में अधिक हिमपात से थल – मुनस्यारी रोड बंद हो गई है। धारचूला तहसील के व्यास और दारमा घाटियों में भी खूब बर्फबारी हुई है। इसके चलते मुनस्यारी जैसे क्षेत्रों में अधिक संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर थोड़ी मुस्कुराहट है।

वहीं हिमपात और बारिश से जिले भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और आम दिनचर्या प्रभावित हो गई है। हालांकि जिले के अधिकांश हिस्सों में बुधवार रात से बृहस्पतिवार अपराह्न तक रूक रूक हल्की बारिश हुई है, लेकिन लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोगों में इससे कुछ राहत है। बृहस्पतिवार को अपराह्न तीन बजे तक बादल कुछ छंटते और फिर घिरते रहे इस कुछ क्षणों के लिए धूप भी निकली, मगर आसमान में बादलों का डेरा बना रहा।

दूसरी ओर देर से हुई बर्फबारी और बारिश के बीच सूखे की कगार पर पहुंच चुकी खेती को खास लाभ मिलने की उम्मीद नहीं है। बावजूद इसके यह थोड़ी राहत लेकर तो आई ही है।