भाकृअनुप -विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में कृषि उद्योग हितधारकों की क्षेत्रीय परामर्श बैठक का उद्घाटन

अल्मोड़ा। पंचायत सदस्यों एवं रेखीय विभागो का प्रशिक्षण ब्लॉक सभागार भैसियाछाना मे सम्पन्न हुआ। ग्रामीण समाज कल्याण समिति अल्मोड़ा द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2023-2024…

IMG 20240201 WA0216

अल्मोड़ा। पंचायत सदस्यों एवं रेखीय विभागो का प्रशिक्षण ब्लॉक सभागार भैसियाछाना मे सम्पन्न हुआ। ग्रामीण समाज कल्याण समिति अल्मोड़ा द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2023-2024 के तहत निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं रेखीय विभागो के कार्मिकों का तीन दिवसीय न्याय पंचायत स्तर एवं ब्लॉक स्तर के प्रशिक्षण सम्पन्न किए गए है।

न्याय पंचायत पल्यू के अंतर्गत दियारी, कॉचुला, कलौन, बबुरीयानायल, उटिया, बेलवालगाँव एवं खाकरी इन ग्रामों के पंचायत प्रतिनिधियों को मास्टर ट्रेनरों गोपाल सिंह चौहान, भूपेन्द्र चौहान, दीपा सिराडी, हरीश चंद्र पाठक एवं गिरीश चंद्र जोशी ने सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण एवं 9 थीमों, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, जीपीडीपी कार्य योजना बनाने के विधि, आदर्श ग्राम पंचायत, ग्राम सभा स्याल्दे विकासखण्ड एवं विभिन्न राज्यो के आदर्श गाँवो के जैसे जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरा-भरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे युक्त गांव, अनाज बैंक आदि की विडिओ का प्रदर्शन भी प्रतिभागियों को प्रस्तुत किया गया।

भैसियाछाना विकासखण्ड के खंड विकास अधिकारी हेम चंद्र काण्डपाल ने कार्यक्रम का समापन करते हुए संबोधित किया कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण समाज कल्याण समिति संस्था द्वारा सभी न्याय पंचायत स्तर पर 53 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ब्लॉक स्तर पर क्षेत्र पंचायत सदस्यो एवं रेखीय विभागो के कार्मिकों को काफी सराहनीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया है। जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता एवं पंचायत प्रतिनिधियों का क्षमता विकास सवर्द्धन होगा उन्होंने कहा ग्राम पंचायत एक सैवाधिक ग्रास रूट स्तर की संस्था है जिसमे ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों की भागीदारी अवश्य होनी चाहिए तभी ग्राम पंचायत का सम्पूर्ण विकास हो सकता है।

इनके अलावा सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृपाल सिंह बिष्ट, सहायक खंड विकास अधिकारी तारा चंद आर्या, चंद्र सिंह मेहरा ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष, सुनीता देवी वार्ड सदस्य उटिया, सोना देवी वार्ड सदस्य पल्यू, मंजू देवी वार्ड सदस्य कॉचुला, प्रेमा देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य दियारी, मनोज बोरा ग्राम विकास अधिकारी भैसियाछाना, पुष्पा जोशी सुपरवाइजर बाड़ेछीना, प्रीति डोभाल पशुधन अधिकारी धौलछीना, गुंजन शर्मा जोशी ADO कृषि एवं मास्टर ट्रेनरों ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह चौहान अध्यक्ष एवं मास्टर ट्रैनर ग्रामीण समाज कल्याण समिति अल्मोड़ा ने किया।