लोन लेने जा रहे हैं? 1 प्रतिशत ब्याज पर यहां से मिलेगा पैसा

अचानक पैसों की जरूरत पड़े और पास में पैसा ना हो तो सबसे पहले लोन लेने की बात हमारे मन में आती है लेकिन ब्याज…

Bank loan default rules are going to change from April 1, read this news

अचानक पैसों की जरूरत पड़े और पास में पैसा ना हो तो सबसे पहले लोन लेने की बात हमारे मन में आती है लेकिन ब्याज के डर से हम डरते है कि कही अनाप शनाप ब्याज के चक्कर में कही लेने के देने ना पड़ जाएं।


अलग—अलग जरूरतों के लिए होते है अलग—अलग लोन
अलग—अलग जरूरतों के हिसाब से लोन भी अलग-अलग तरह के होते हैं। जैसे पर्सनल लोन,होम लोन, कार लोन आदि। अगर एकदम से पैसों की जरूरत पड़े तो पर्सनल लोन लेते है,लेकिन इसमें ब्याज दर बहुत ज्यादा होती है। अक्सर पर्सनल लोने 12 से 13 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलता है।


यहां मिलेगा 1 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन
लोन लेने पर सबसे ज्यादा उसके ब्याज दर का ख्याल आता है। अमूमन पर्सनल लोन 12 से 13 प्रतिशत ब्याज दर पर मिल जाता है। लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिससे आप महज 1 प्रतिशत ब्याज दर पर लोने ले सकते है। अब आप जानना चाहेंगे कि कैसे जा ? इसका जबाब है पीपीएफ अकांउट से मिलने वाला लोन। अगर आपके पास पीपीएफ अकाउंट है तो आपको ब्याज दर पर बड़ी राहत मिलती है। हालांकि इसमें मिलने वाले लोन की धनराशि भी फिक्स होती है।पीपीएफ अकाउंट में जमा धनराशि का अधिकतम 25 प्रतिशत ही लोन मिल सकता है।


ऐसे ले 1 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन
पीपीएफ पर इस समय सालाना ब्याज की दर 7.1 प्रतिशत है। अगर आप पीपीएफ अकाउंट से लोन लेते है तो आपको 8.1 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिल जाएंगा। इसमें से 7.1 प्रतिशत का लोन आपको पीपीएफ में जमा धनराशि पर तो मिलेगा ही। अगर इसे घटा दे तो आप महज 1 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन ले सकते है। अगर भविष्य में पीपीएफ पर ब्याज की दर बढ़ती है तो बढ़ी हुई ब्याज दर से 1 प्रतिशत का ब्‍याज आपको देना होगा।


पीपीएफ से 1 प्रतिशत ब्याज दर पर ऐसे ले लोन
पीपीएफ से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है और सबसे बड़ी बात यह है कि आपको बहुत ज्यादा कागजी कार्रवाही नही करनी पड़ती और ना ही इनकम,आईटीआर प्रूफ की जरूरत पड़ती है। लेकिन यह कर्ज लेते समय ध्यान रखना है कि लोन चुकाने के लिए 3 साल का समय मिलेगा और अगर आप समय पर पैसा नही चुका पाते है तो 6 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज देना होगा।


पीपीएफ पर लोन ले ऐसे
पीपीएफ में जमा धनराशि में लोने के लिए आपको फार्म डी की जरूरत पड़ेगी,यह फार्म आपको पोस्ट ऑफिस में मिल जाएंगा। ​फार्म को ध्यानपूर्वक भरने के बाद जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में आपका खाता है वहां इसे जमा कर दे।फार्म जमा करने के बाद आपके अकाउंट में पैसा आने की प्रोसेस शुरू होगी।