2साल के बच्चे ने किया ऐसा कारनामा कि हर कोई रह गया हैरान,पढ़े यह खबर

दो साल के बच्चे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया की विश्व रिकॉर्ड बना दिया। मात्र दो साल के बच्चे के इस कारनामे का कोई यकीन…

n5784150421706534699485a9bcdf8fe366285c35f60a748e1f927b69c27cc350598cd8c910c78b1bc6fa34

दो साल के बच्चे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया की विश्व रिकॉर्ड बना दिया। मात्र दो साल के बच्चे के इस कारनामे का कोई यकीन नही मान रहा है। ब्रिटेन के रहने वाले इस बच्चे का नाम कार्टर डलास है।

बता दें कि कार्टर ने एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने वाला दुनिया का सबसे कम उम्र का प्रतिभागी बन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस बच्चे 25 अक्टूबर को नेपाल में समुद्र तल से 17,598 फीट की ऊंचाई पर स्थित दक्षिणी स्थल पर चढ़ाई की। कार्टर ने अपने 31 साल के पिता रास की पीठ पर बैठकर इस ट्रैक को पूरा किया। इस ट्रक पर उनके साथ उनकी 31 साल की मां भी थी। यह परिवार ग्वासगो से है और एक साल की एशिया की यात्रा पर निकला है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछला बेस कैंप रिकॉर्ड चेक गणराज्य के एक चार साल के बच्चे के नाम था। बच्चे के पिता रास ने बताया कि कार्टर ने मेरे और अपनी मां की तुलना में सब कुछ अच्छे से किया। कहा कार्टर की मां और मैं थोड़ी ही चढ़ाई पर चढ़ने में थकने लगे थे लेकिन बेटा बिल्कुल ठीक था। बेस कैंप से पहले गांव में मौजूद दो डॉक्टरों ने उसकी जांच की उसका ब्लड टेस्ट किया।

जिसकी रिपोर्ट हम दोनो से अच्छी थी। बताया कि काठमांडू पहुंचने के 24 घंटे के अंदर ही हमने चढ़ाई शुरू कर दी। रास ने कहा कि वह मानते है कि उनका परिवार इस यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार था। दो साल का कार्टर अपने परिवार के साथ बर्फीले पानी से नहाता है। रास और उनकी पत्नी जेड ने अगस्त 2023 में अपने स्कॉटलैंड में स्थित घर को किराए पर देकर ट्रैवल करने के लिए निकल गए।

सबसे पहले वह भारत आए जिसके बाद श्रीलंका और मालदीव गए। जिसके बाद दोबारा भारत आने के बाद वह यहां से नेपाल के लिए रवाना हुए थे।