उत्सव के रूप में मनाया जाएगा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, बनाए जाएंगे सेल्फी प्वाइंट

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेशभर में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन होना है। जो की उत्सव के रूप में…

n57817586017064445886252896b11c71580d1f97045ba0c05c54e66df7aa9309e27500b8eaae7890025eb0

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेशभर में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन होना है। जो की उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। सभी विद्यालयों एवम उच्च शिक्षण संस्थानों में इसका सीधा प्रसारण होगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री व राज्यपाल विभिन्न स्कूलों में जाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विद्यालयों में सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। जहां पर छात्र छात्राएं सेल्फी लेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

गौरतलब है कि 29 जनवरी यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के 7 वें संस्करण के माध्यम से देशभर के छात्र छात्राओं, अभिवावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे और बच्चों को बोर्ड परीक्षा के दौरान तनाव से मुक्त रहने के टिप्स देंगे।

डॉ. रावत ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के साथ ही आम जनता तक पहुंचे इसके लिए हरिद्वार देहरादून उधम सिंह नगर जिले के सार्वधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे।