बीते दिन बुजुर्ग पर हमला कर मौत के घाट उतारने वाला बाघ पिंजरे में हुआ कैद

बीते दिनों नैनीताल जिले के चुकुमु गांव में एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसको वन विभाग की…

pngtree tiger s mouth is open and teeth are showing picture image 2480277

बीते दिनों नैनीताल जिले के चुकुमु गांव में एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसको वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पकड़ लिया है। जिस पर वन कर्मियों ने राहत की सांस ली।

गौरतलब है कि बीते दिन नैनीताल जिले के रामनगर चुकुम गांव में शौच के लिए गए बुजुर्ग पर बाघ ने हमला कर दिया था जिस पर बुजुर्ग की मौत हो गई थी। जिसके बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश था और लगातार बाघ को पकड़ने की मांग कर रहें थे।

जिसके बाद से वन कर्मियों ने मौके पर कैमरा ट्रैप व पिंजरा लगा दिया था। कॉर्बेट पार्क के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा कोसी रेंजर शेखर तिवारी के नेतृत्व में रात भर टीम ने जंगल में गश्त की। रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंथ नायक ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए मृतक के कपड़ो को पिंजरे के पास रखा था। रात के करीब तीन बजे बाघ पिंजरे के पास पहुंचा और फंस गया।

बाद में उसे ट्रेंकुलाइज किया गया। जांच पड़ताल के बाद बाघ को ढेला रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है।