मोबाइल चार्ज करते समय बिल्कुल भी ना करें यह गलतियां , वरना फोन और बैटरी दोनो हो सकती है खराब

आज के इस दौर में हर कोई मोबाइल का यूज करता है। और सभी के पास फास्ट मोबाइल चार्जर होते है। इसके बावजूद भी लोग…

n57772017217063683273617824d55c69f965b8e69d9755e59161f56b98727fd2a12e311d50492f428cac69

आज के इस दौर में हर कोई मोबाइल का यूज करता है। और सभी के पास फास्ट मोबाइल चार्जर होते है। इसके बावजूद भी लोग मोबाइल चार्ज को लेकर परेशान रहते है। आपकी कुछ गलत आदतें आपके फोन और बैटरी दोनो को खराब कर रही है।

हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हे फॉलो कर आप बैटरी और फोन दोनो को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकतें हैं। सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखे की हमेशा ओरिजनल और फोन को सपोर्ट करने वाले चार्जर का ही इस्तेमाल करें। अपने फोन अपने हमेशा 80 से 90% तक ही चार्ज करें। फास्ट चार्जिंग ही बैटरी की लाइफ को खत्म करती है 20 वॉट के चार्जर का यूज करें। मोबाइल को गर्म स्थानों या सीधे सूरज की रोशनी में ना रखें। क्योंकि अधिक गर्मी बैटरी के कारण बैटरी फुल सकती है और खराब भी हो सकती है।

हमेशा फोन चार्ज के लिए चार्जिंग केबल का ही इस्तेमाल करें। बेड सोफा बिस्तर पर मोबाइल चार्ज ना करे इससे गर्मी उत्पन्न होती है। इसके अलावा रातभर फोन को चार्ज पर ना लगाए इससे भी गर्मी उत्पन्न होती है।