प्रदेश में हर वर्ष मनाया जाएगा उत्तराखंड दिवस , मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 15 दिन के अंदर पोर्टल बनाने के दिए निर्देश

अब राज्य में हर वर्ष प्रवासी उत्तराखंड दिवस मनाया जाएगा। जिसको लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने 15…

n57770240417062812583416a60388da290296fa01b63c398c5b1ecba2ca04a182040bf61a2a88d8bc35100

अब राज्य में हर वर्ष प्रवासी उत्तराखंड दिवस मनाया जाएगा। जिसको लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने 15 दिनों के अंदर उत्तराखंड प्रवासी प्रकोष्ठ का पोर्टल बनाकर तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने देश दुनिया में रह रहे उत्तराखंड मूल के प्रवासियों का सटीक डाटा बेस प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप राज्य में प्रत्येक वर्ष प्रवासी उत्तराखंड दिवस मनाने की परंपरा शुरू की जाएगी। सचिवालय में उत्तराखंड प्रवासी प्रकोष्ठ के गठन को औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने की भी निर्देश दिए गए है।

वही प्रवासी प्रकोष्ठ से जुड़े अधिकारियों को उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि उत्तराखंड मूल के प्रवासियों के लिए लॉन्च की जाने वाली वेबसाइट पर प्रवासियों को पंजीकरण की सुविधा दी जाए।

उन्होंने उत्तराखंड प्रवासी प्रकोष्ठ के गठन के लिए अन्य राज्यों के प्रवासी सेल के तुलनात्मक अध्ययन के बाद ठोस एक्शन प्लान बनाने फोकस एरिया तय करने के निर्देश दिए।