अल्मोड़ा : युवक ने किशोरी से किया दुष्कर्म , इस तरह हुआ मामले का खुलासा , आरोपी को भेजा जेल

अल्मोड़ा। एक युवक द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जिस पर नाबालिक पीड़िता की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई…

rape minor girl

अल्मोड़ा। एक युवक द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जिस पर नाबालिक पीड़िता की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की , तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही नाबालिग की मेडिकल जांच में पता चला की वह गर्भवती है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र से सटे एक गांव निवासी महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि लमगड़ा निवासी एक युवक ने 17 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया। वही उसकी नाबालिग बेटी को यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बेटी गर्भवती हुई। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने किशोरी की मेडिकल जांच कराई, जांच में गर्भवती होने की पुष्टि हुई।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। कोतवाल अरुण कुमार ने नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसको न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।