अब प्रदेश में होमगार्डों के बच्चों को निशुल्क दी जाएगी यूपीएससी और यूकेपीएससी की कोचिंग

प्रदेश में पहली बार अब होमगार्डों के बच्चों को यूपीएससी और यूकेपीएससी की कोचिंग निशुल्क कराई जाएगी। जिसके लिए कमानडेट जनरल होमगार्ड आईजी केवल खुराना…

360 F 74990328 ftl3V0Yo8rJbwilibQ0kCn8F4WikJZBp

प्रदेश में पहली बार अब होमगार्डों के बच्चों को यूपीएससी और यूकेपीएससी की कोचिंग निशुल्क कराई जाएगी। जिसके लिए कमानडेट जनरल होमगार्ड आईजी केवल खुराना ने सूबे के होमगार्डों से बच्चो व अन्य अभिवावकों के नाम उपलब्ध कराने के लिए आवेदन मांगे है।

इस महंगाई के दौर में होमगार्डों के कई होनहार बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने से वंचित रह जाते है। अब इन होनहार बच्चो को कोचिंग के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। इसके लिए आईजी केवल खुराना ने देश ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी पहली बार होमगार्डों के बच्चो को निशुल्क कोचिंग दिलाए जाने की पहल शुरू की है। जिसके लिए बच्चो व अभिवावकों के नाम उपलब्ध कराने के लिए आवेदन मांगे हैं।

विभाग होमगार्डों के होनहार बच्चो के लिए देहरादून मुख्यालय में कोचिंग सेंटर खोलने जा रहा है। जिसमें सभी विषयों के विशेषज्ञ और विभागीय अधिकारी भी बच्चो को कोचिंग देंगे। मानकों के अनुसार जो बच्चे ग्रेजुएशन कर रहें है या पढ़ाई पूरी कर चुके है उनके आवेदन भेजे जाएंगे जो भी यूपीएससी और यूकेपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं।

उन्हें कोचिंग दी जाएगी। दून मुख्यालय में कोचिंग सेंटर खोला जा रहा है। माना जा रहा है कि फरवरी से कोचिंग शुरू हो जाएगी। कमांडेंट जनरल होमगार्ड आईजी केवल खुराना ने बताया कि होमगार्ड के जो बच्चे या अन्य आश्रित यूपीएससी और यूकेपीएससी की तैयारी करना चाहते है। उन्हें विभाग की ओर से निशुल्क कोचिंग दिलाई जाएगी।

देहरादून में रहने वालों को कोचिंग सेंटर और अन्य जिलों में रहने वालो को दो दो घंटे ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी।