ट्रेडमिल पर दौड़ने की कोशिश कर थी महिला , अचानक हुआ ऐसा,आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी,देखिए वीडियो

व्यायाम करने के दौरान जिम में कई तरह की घटनाएं हो जाती है। ऐसे में हमें यह घटनाएं सचेत और सावधान करती है तो कुछ…

n57657099417060194937260830679d40a5fba7f03f0d5d59582315ec644840b9fedb5b928482e5b36ce135

व्यायाम करने के दौरान जिम में कई तरह की घटनाएं हो जाती है। ऐसे में हमें यह घटनाएं सचेत और सावधान करती है तो कुछ हंसने पर मजबूर कर देती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।

https://twitter.com/i/status/1749229246617444374

वीडियो में एक महिला ट्रेड मिल पर दौड़ रही थी तभी यह हादसा हुआ। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला ट्रेड पर खड़ी है। ट्रेडमिल की स्पीड काफी अधिक है। महिला ट्रेडमिल के दोनों किनारे पर पैर रखकर खड़ी थी और जैसे ही वह दौड़ने की कोशिश कर रही थी वह गिर पड़ी, और जोर से चीखने लगी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। कुछ यूजर्स मजाकिया कमेंट्स कर रहे हैं तो कुछ घटना से सबक लेने की बात कह रहें हैं।