रामलीला में हनुमान का रोल अदा कर रहे कलाकारो को आया हार्टअटैक,लोग बजाते रहे ताली और हो गई मौत,देखे वीडियो

सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई इस अवसर पर पूरे देश में दीपावली मनाई गई। इसके साथ ही देश में रामलीला का…

n57663441617060131938231f69671b8b0a47a0146afd98347da7369a859e86b1eaea3e9d57e206c0172fea

सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई इस अवसर पर पूरे देश में दीपावली मनाई गई। इसके साथ ही देश में रामलीला का आयोजन भी कई जगहों पर किया गया। वही हरियाणा के भिवानी में सोमवार को रामलीला का मंचन किया जा रहा था।

इस दौरान हनुमान जी का किरदार निभा रहे एक कलाकार को दिल का दौरा पड़ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि हरीश मेहता जो की हनुमान जी रोल करते समय अचानक श्रीराम का किरदार निभाने वाले व्यक्ति के चरणों में गिर जाते है , काफी देर तक उठते नही है तो वहां पर हंगामा हो जाता है। अन्य एक्टर उन्हें उठाने का काफी प्रयास करतें हैं।

लेकिन उनकी किसी तरह की कोई हलचल ना होने से उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाते है , जहां पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रथम दृष्ट्या मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया। वही बताया गया कि हरीश जेई के पद से रिटायर थे। वह रामलीला में 25 सालो से हनुमान जी का किरदार निभा रहें थे।