अल्मोड़ा के काफलीखान क्षेत्र में पाइप चोर गिरोह सक्रिय, ग्रामीणों के पाइप हुए चोरी

काफलीखान (अल्मोड़ा। भनोली तहसील में काफलीखान क्षेत्र में आजकल पाइप चोर गिरोह सक्रिय है। रात के समय पेयजल पाइप लाइनों को रात में उखाड़ कर…

Dead-body-found-in-Saikuda-adjacent-to-the-city-was-missing-since-31.jpg

काफलीखान (अल्मोड़ा। भनोली तहसील में काफलीखान क्षेत्र में आजकल पाइप चोर गिरोह सक्रिय है। रात के समय पेयजल पाइप लाइनों को रात में उखाड़ कर अपने साथ ले जाने के कई मामले सामने आए है। लोगों ने प्रशासन व पुलिस से इस इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले तत्वो को पकड़ने की मांग की है।


इन पाइप चोरों ने काफली कोटिला निवासी चनर सिंह,दुनाड़ अटकन्या निवासी मोहन चन्द्र सहित कई ग्रामीणों के पेयजल पाइप को रात में उखाड़ दिया और अपने साथ ले गए। इससे प्रभावितों के घरों में पेयजल की आपूर्ति बाधित हो गई।

पाइप लाइन चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इन चोरो के हौसले इतने बुलंद हैं हो गए है कि वो दर्जनों पाइपों को उखाड़ कर ले गए है। जा रहे हैं। चोर छोटे तोको या एकल परिवार वाले पाइप लाइनों को चुरा रहे हैं,इससे साफ है कि उन्हें स्थानीय स्तर पर भूगोल की जानकारी है। गांवों की पेयजल लाइनों को चुराने में पकड़े जाने का भय चोरो को ज्यादा रहता है। इसलिए वह तोको की छोटी-छोटी पाइप लाइनों को ही उखाड़ कर ले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन व थाना दन्या पुलिस से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।