नाक के ब्लैकहेड्स से है तो परेशान तो इन घरेलू उपायों को आजमाएं,चमक उठेगी त्वचा

हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा चमकती कोमल मुलायम हो लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में यह सब बड़ा मुश्किल हो जाता है। तनाव व…

blackheads-on-nose

हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा चमकती कोमल मुलायम हो लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में यह सब बड़ा मुश्किल हो जाता है। तनाव व ब्लैकहेड्स (blackheads on nose) के चलते हमारी त्वचा खराब हो जाती है। जिन्हे हटाने के महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है।

लेकिन बावजूद इसके भी चेहरे पर कोई असर नहीं होता। इसके साथ ही कई बार इन प्रोडक्ट्स से साइड इफेक्ट्स भी हो जाता है। आप इन ब्लैकहेड्स (blackheads on nose) से छुटकारा पाने लिए इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकतें हैं। इससे आपको कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा। ब्लैकहेड्स हटाने के लिए चावल का आटा ले उसमें एक चम्मच एलोवेरा जूस के साथ मिलाए इस पेस्ट को अपनी नाक पर लगाएं, कुछ देर इसे सूखने दे करीब 30 मिनट बाद अपने चेहरे को धो ले। इससे चेहरे पर चमक आएगी।

वही एक कटोरी में दो बड़े चम्मच ओट्स ले अब इसमें दही मिलाए। इसमें नींबू का रस डाले इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इससे एक दो मिनट तक मसाज करे ऐसा रोज करने से ब्लैकहेड्स (blackheads on nose) हट जाएंगे।

इसके लावा आप चीनी में एक चम्मच शहद मिलाकर उसमें नींबू का रस डाले इसको धीमी आंच में पकाए। जिसके बाद दो चम्मच ग्लिसरीन डालकर मिलाएं इसको 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर अपना चेहरा धो ले।

केले के छिलके को धोकर साफ कर लीजिए। इसके बाद नाक पर करीब पांच से दस मिनट तक रगड़े। 15 मिनट बाद इसको धो ले। इससे ब्लैकहेड्स (blackheads on nose) साफ हो जाएंगे।