अल्मोड़ा में फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी कर रहा युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा जिले में फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी कर रहे युवक को राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।युवक ने अक्टूबर 2023 में ज्वाइन किया था…

Young man doing job with fake certificate arrested in Almora

अल्मोड़ा जिले में फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी कर रहे युवक को राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।युवक ने अक्टूबर 2023 में ज्वाइन किया था और कल उसके खिलाफ तहरीर दी गई थी। तहरीर मिलने के बाद राजस्व पुलिस की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी सोबित पुत्र ओमप्रकाश, निवासी जिला अलवर, राजस्थान का रहने वाला है।


जानकारी के अनुसार मामला में राजस्व पुलिस क्षेत्र गोविंदपुर के पास का है। यहां उप डाकघर बैंसखेत में सोबित नामक युवक फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी कर रहा था।
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए गोविंदपुर के राजस्व उपनिरीक्षक बलवंत नाथ ने कहा कि कल यानि 19 जनवरी को सहायक डाक अधीक्षक की ओर से एक तहरीर सौंपी गई थी,इस तहरीर में कहा गया था कि उक्त युवक उप डाकघर बैंसखेत में सहायक शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत है और उसने फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी प्राप्त की है।


लवंत नाथ ने आगे बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी सोबित के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। किया गया।आज फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी कर रहे आरोपी डाकपाल सोबित को राजस्व पुलिस टीम ने बैंसखेत उप डाकघर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद सोबित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

आरोप है कि सोबित ने पश्चिम बंगाल के एक हाईस्कूल का प्रमाणपत्र दिया था और जब सत्यापन के लिए उसे उक्त शिक्षण संस्थान में भेजा गया तो प्रमाणपत्र फर्जी निकला। इसके बाद डाकघर के अधिकारियों ने सोबित के खिलाफ ​तहरीर दर्ज कराई और आज उसकी गिरफ्तारी हो गई।