अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,10.87 लाख की स्मैक के साथ 1 को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाही करते हुए 108.7 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।बरामद की गई स्मैक…

Police got big success against drugs in Almora, arrested 1 person with smack worth Rs 10.87 lakh

अल्मोड़ा में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाही करते हुए 108.7 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।बरामद की गई स्मैक की कीमत 10 लाख 80 हजार से अधिक बताई जा रही है। पकड़ा गया आरोपी 42 वर्षीय जाफर अली पुत्र रहमत अली, निवासी जौरासी, थाना खजुरिया, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।


एससपी देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ाने पुलिस की कमान संभालने के साथ ही नशे के विरुद्ध कार्य को अपनी प्राथमिकताओं में रखते हुए जनपद के थाना प्रभारियों व एएनटीएफ,एसओजी टीम को नशे के विरुद्ध जीरो टोलेरेन्स रखते हुए कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये है और पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।


पुलिस ने पहले पकड़े गये नशे के सौदागरों व नशे की जद में फंसे युवाओं से बातचीत कर उनकी काउंसलिंग की तो पता चला कि तराई क्षेत्रों से तस्कर बड़ी मात्रा में स्मैक वाहनों आदि में छुपाकर पहाड़ी क्षेत्रों में ला रहे है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने इनपुट के बाद के सभी सीओ,थाना प्रभारियों, एनटीएफ, एसओजी टीम को अलग—अलग जगहों पर चैकिंग करने को कहा।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद की एएनटीएफ,एसओजी और लमगड़ा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कल यानि 19 जनवरी की रात को मोरनौला से लगभग 200 मीटर आगे एक मोटर साईकिल संख्या यूपी0-25 बीयू 0265 की चैकिंग की तो उसमें सवार जाफर अली के कब्जे से 108.7 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस के अनुसार यह स्मैक बाईक के टूल बॉक्स के अन्दर छुपाई गई थी। स्मैक बरामद करने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर स्मैक तस्करी में प्रयुक्त मोटर साईकिल को सीज करते हुए थाना लमगड़ा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की है और आवश्यक कार्रवाही की जा रही है।


पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर नशे के कारोबार में लिप्त अन्य व्यक्तियों की जानकारी ले रही है। पुलिसट टीम अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पाये जाने पर भी वैधानिक कार्यवाही करेगी,साथ हीप कड़े गए आरोपी की सम्पत्ति की जांच करने अवैध रुप से अर्जित की गई सम्पत्ति को कुर्क किये जाने के साथ ही अन्य वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।
एसएसपी अल्मोड़ा ने इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक की बरामदगी कर नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के ईनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक सुनील सिंह धानिक,उप निरीक्षक सौरभ कुमार भारती, प्रभारी एएनटीएफ नारायण दत्त जोशी, थाना लमगड़ा,कांस्टेबल राजेश भट्ट,राकेश भट्ट,केशव भौत,होमगार्ड नीरज सिंह शामिल रहे।