उत्तरायणी मेला समिति की ओर से आयोजित बैडमिंटन प्रति‌योगिता में अल्मोड़ा के डीके जोशी व सुरेन्द्र की जोड़ी रही उपविजेता

DK Joshi and Surendra of Almora became the runners-up in the badminton competition organized by Uttarayani Fair Committee अल्मोड़ा, 20 जनवरी 2024- बागेश्वर में उत्तरायणी…

DK Joshi and Surendra of Almora became the runners-up in the badminton competition organized by Uttarayani Fair Committee

अल्मोड़ा, 20 जनवरी 2024- बागेश्वर में उत्तरायणी मेला समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के डीके जोशी व सुरेंद्र सिंह भण्डारी की जोड़ी ने 35+ आयु वर्ग में दुसरा स्थान प्राप्त किया।
वह फाईनल में मनीष व जुगल की टीम से 21-14, 21-16 से पराजित होकर उप विजेता बने।
सेमीफाइनल में पिथौरागढ़ की जगदीश व उनके जोड़ीदार को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।