Amazon Republic Day Sale-स्मार्टफोन में जबरदस्त ऑफर,आज है आखिरी दिन

Amazon Republic Day Sale शुरू हो चुकी है और अपने अंतिम चरण में चल रही है। इस सेल में स्मार्टफोन में जबरदस्त ऑफर मिल रहे…

Amazon Republic Day Sale-Great offers on smartphones, today is the last day

Amazon Republic Day Sale शुरू हो चुकी है और अपने अंतिम चरण में चल रही है। इस सेल में स्मार्टफोन में जबरदस्त ऑफर मिल रहे है। आज हम 6 स्मार्टफोन में मिल रहे ​हेवी डिस्काउंट के बारे में बता रहे है,आज सेल का आखिरी दिन है

आईफोन चोरी कर भागा बंदर , व्यक्ति ने फल के बदले मांगा फोन तो फिर बंदर ने क्या किया… देखिए विडियो में


Amazon Republic Day Sale आईफोन 13 के लिए ऑफर

अगर आप भी आईफोन 13 खरीदना चाहते है तो आपके ​यह एक बेहतरीन अवसर है।59,900 रुपये की कीमत वाला आईफोन 13 Amazon Republic Day Sale में 48,999 रुपये में मिल रहा है।इसके अलावा अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज भी करते है तो आपका​ डिस्काउंट और ज्यादा बढ़ जाएंगा। इस आईफोन में सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है तो वही पीछे की ओर, 12+12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं।


सैमसंग गैलेक्सी एस23 5जी में ऑफर
अगर आप सैमसंग गैलेक्सी एस23 5जी लेने की सोच रहे है
तो इससे अच्छा मौका शायद ही मिले। 89,999 रुपये की कीमत वाला Samsung Galaxy S23 5G स्मार्टफोन Amazon Republic Day Sale में 54999 रूपये में मिल रहा है। इस फोन में 256 जीबी तक तक स्टोरेज और 8 जीबी रैम दी जा रही है। यह फोन Snapdragon 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर के साथ आता है।


Honor 90 5G पर यह है ऑफर
​इंडियन मार्केट में Honor 90 5G को कुछ समय पहले ही लांच किया गया है। इस समय यह फोन 40 प्रतिशत छूट के साथ Republic Day Sale में 28,999 रुपये में दिया जा रहा है। इसके अलावा SBI कार्ड से फोन को खरीदने हैं 2250 रुपये तक की छूट मिल सकती है।


कम बजट वाले लोगों के लिए “Poco C51 और Techno Pop 8 पर मिल रहा है यह ऑफर
अगर आपका बजट कम हो तो निराश होने की जरूरत नही है। आपके लिए Poco C51 और Techno Pop 8 में डिस्काउंट दिया जा रहा है। Republic Day Sale में Poco C51 को आप महज 5,999 रुपये में खरीद सकते है। वही Tecno Pop 8 भी महज 5,849रुपये में मिल रहा है।

रेडमी नोट 13 5G अमेज़ॅन में 17,999 रुपये में लिस्टेड है, लेकिन Republic Day Sale में आप इसे 16,999 रुपये में खरीद सकते है। इसके अलावा iQOO Z7s 5G में भी जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।
23,999 रुपये की कीमत वाला यह फोन Republic Day Sale में 38 फीसदी की छूट के साथ महज 14,999 रुपये में मिल रहा है।