बेरीनाग में फटा मोबाईल फ़ोन

आजकल मोबाइल हर किसी की दैनिक जरूरतों में शामिल हो चुका है।ऐसा कोई भी इंसान नही जिस के पास मोबाइल फोन न हो।लेकिन ये फोन…

आजकल मोबाइल हर किसी की दैनिक जरूरतों में शामिल हो चुका है।ऐसा कोई भी इंसान नही जिस के पास मोबाइल फोन न हो।लेकिन ये फोन कभी कभी जी का जंजाल भी बन सकता है।ऐसा ही एक वाकया हुआ बेरीनाग विकास खंड की क्षेत्र प्रमुख रेखा भंडारी जी के साथ हो गया।वो तो शुक्र है भगवान का कि प्रमुख जी की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।हुआ यूं कि बुधवार की सुबह क्षेत्र प्रमुख महोदया के नम्बर पर लगातार दो बार 14 अंको वाले नम्बर से मिस कॉल आयी।उनको लगा शायद किसी जरूरतमन्द द्वारा कॉल दी गयी होगी सो उन्होंने कालबैक कर दी।

कॉल तो किसी ने उठाया नहीं दूसरी बार कॉल करने पर फ़ोन अचानक गर्म होने लगा तो उन्होंने फोन नीचे रख दिया।लेकिन तब तक फ़ोन में एक धमाका हुआ और फ़ोन फट गया।अचानक हुई इस घटना से सभी लोग सकते में आ गए।क्षेत्र प्रमुख़ ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पूर्व ही विवो कंपनी का यह फ़ोन लिया था जिसकी शिकायत उन्होंने विवो  के अधिकृत डीलर को दे दी है।