जनवरी में लगातार 8 दिनों तक बैंको में रहेगा अवकाश , निपटा ले अपने काम

21 जनवरी से लेकर 28 जनवरी के बीच बैंको में कई छुट्टियां है। जिससे लोगों के वित्तीय कामकाज बाधित हो सकते है। अगले हफ्ते कई…

bank holidays

21 जनवरी से लेकर 28 जनवरी के बीच बैंको में कई छुट्टियां है। जिससे लोगों के वित्तीय कामकाज बाधित हो सकते है। अगले हफ्ते कई त्योहारों के कारण बैंको में कई छुट्टीयां है। यदि आपको ऐसे में कोई काम निपटाना है तो जल्द से जल्द निपटा ले।

बता दें कि 21 जनवरी 2024- रविवार के कारण देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी,22 जनवरी, 2024- इम्फाल में इमोइनु इराप्टा के कारण बैंक बंद रहेंगे,23 जनवरी 2024- इम्फाल में गायन और नृत्य के कारण छुट्टी रहेगी,25 जनवरी, 2024 – थाई पोशम/हज़रत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंकों की छुट्टी रहेगी,26 जनवरी 2024- गणतंत्र दिवस के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे,27 जनवरी 2024- चौथे शनिवार की वजह से देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी,28 जनवरी 2024- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.नेट बैंकिंग और एटीएम चालू रहेंगे,

21 से 28 जनवरी तक लगातार कई दिनों तक छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में आप पैसे निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप UPI, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सेवाएँ छुट्टियों के दिन भी चालू रहती हैं।